भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साबुन / सूर्यकुमार पांडेय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:06, 4 सितम्बर 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कपड़ों को है प्यारा साबुन,
रंग- बिरंगा न्यारा साबुन ।
फर- फर फुर-फुर उड़ा हवा में,
पानी का गुब्बारा साबुन ।
सदा मैल से कुश्ती लड़ता,
कभी न उससे हारा साबुन ।
पानी के संग झाग बनाता,
गल जाता बेचारा साबुन ।