भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कबर्ड / साधना सिन्हा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:04, 3 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साधना सिन्हा |संग्रह=बिम्बहीन व्यथा / साधना सिन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बंद था
एक कबर्ड में
सिमटा, सिकुड़ा
सारा जीवन

कुछ काग़ज़
कुछ चीज़ें
थीं सारी यादें
जीए जीवन की
कुछ सिहरन
सारा जीवन

खोलने जाती हूँ
अब भी जब
हाथ थम जाते हैं
जैसे प्रिय ने
ले लिए हों
हाथों में हाथ

रोने का जी होता है
रोकर जैसे
अच्छा लगता है
प्रिय के वक्ष पर
रखकर
दुख, दर्द, अपराध

सिर रखकर
कबर्ड पर
भूल जाती हूँ मैं
दिन बीत गए
अब
अन्दर हैं सामान
केवल नाम-

सर्टिफिकिट , इन्टरव्यू काल
प्रशस्ति पत्र, फोटो
चिट्ठियाँ ,छोटी-छोटी कतरन ।