भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पीकता हुआ / प्रेमशंकर रघुवंशी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:35, 30 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर रघुवंशी |संग्रह= }} <Poem> पात-पात झरते पे...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पात-पात झरते पेड़ का
धीरे-धीरे ठूँठ बन जाना
उजाड़ देता परिवेश
मकड़ियों के टूटे-फूटे जाले ही
हिलते रहते हवा में वहाँ

सब-कुछ खोकर
एक पक्के विश्वास के साथ पीकता
रोम-रोम से
गुदगुदाने की प्रतीक्षा में
पतियाता जाता
और तब किसलयों के स्वरों में
भर लेता
गिलहरियों की टिहकारियाँ
और पंछियों का संगीत।