भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सब डरते हैं / शरद बिलौरे

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:21, 7 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद बिलौरे |संग्रह=तय तो यही हुआ था / शरद बिलौरे }...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ठण्डी गर्मी वर्षा
सबने पूरी-पूरी जी
सबने बोई धान
सभी ने काटी।
सिर पर गमछा बाँढ
खेत में
सबने अपनी-अपनी फसलें नापीं
सबकी पैदावार कम हुई
जी भर कर सबने
चिड़ियों को कोसा।
हलवाहे-चरवाहे को
सबने लापरवाह बताया
ढोर-डाँगरों को
सबने ग़ाली दी।
साहूकार लाला
जब खाली बोरे लेकर आया
सब खड़े हुए
सबने राम-राम की
एक दाने के लिए
नन्ही चिड़िया को
सबने हाथ हिलाकर भगाया।

सब डरते हैं।