Last modified on 8 जनवरी 2009, at 03:13

यह उत्सव / सुधीर मोता

198.190.230.60 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 03:13, 8 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर मोता }} <poem>यह रंगों का जीवन जीवन का यह त्यौह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह रंगों का जीवन
जीवन का यह त्यौहार
यह उत्सव इस बरस भी आया
याद दिलाने फिर इस बार

तह पर जैसे तहें जमीं
परतों पर हो परत जमीं
उन यादों पर जम जायेगी
इस पल की भी याद अभी

फिर खुरचेंगे बरस बैठ कर
वह हलवे का थाल बड़ा
उसी याद की पुस्तक पढ़
बीतेगा यह साल बड़ा

जैसे पिछले बीते थे
वैसे ही अब यह आया
न होती जो यह होली
पता न चलता यह आया

रंग दंग हुड़दंग संग
नित मस्ती में बीते साल
फिर उमंग की बही शुरु
यह बड़े लाभ का कारोबार।