भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उड़ते हैं हज़ारो आकाश में पंछी / प्राण शर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:16, 9 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्राण शर्मा }} Category:ग़ज़ल <poem> उड़ते हैं हज़ारो आक...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उड़ते हैं हज़ारो आकाश में पंछी
ऊँची नहीं होती परवाज़ें सभी की

इस शहर का जीवन सहमा तो भला क्यों
आतंक की आँधी उस शहर चली थी

इक डूबता बच्चा कैसे वो बचाता
उस शख्स में यारों हिम्मत की कमी थी

बरसी तो यूँ बरसी आँगन भी न भीगा
सावन की घटा थी खुलके तो बरसती

धर्मों में बँटा है संसार ये माना
बँट पाई न लेकिन पीड़ाएँ न जहाँ की

पुरज़ोर हवा में गिरना ही था उनको
ए 'प्राण' घरों की दीवारें थी कच्ची