भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आइने के सामने / ध्रुव शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:08, 11 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=खोजो तो बेटी पापा कहाँ हैं / ...)
आइने के सामने, बाती जब आती है।
बाती को बुलाती है, बाती ही बुलाती है।
बाती ख़ूब हँसती है, बाती को हँसाती है।
बाती घूम जाती है, बाती को घुमाती है।
बाती जब पकड़ती है, बाती को पकड़ती है।
हाथ नहीं आती है, बाती रूठ जाती है।
बाती ही मनाती है, बाती को मनाती है।
बाती चली जाती है, बाती रह जाती है।