Last modified on 11 जनवरी 2009, at 10:08

आइने के सामने / ध्रुव शुक्ल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:08, 11 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव शुक्ल |संग्रह=खोजो तो बेटी पापा कहाँ हैं / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आइने के सामने, बाती जब आती है।
बाती को बुलाती है, बाती ही बुलाती है।

बाती ख़ूब हँसती है, बाती को हँसाती है।
बाती घूम जाती है, बाती को घुमाती है।

बाती जब पकड़ती है, बाती को पकड़ती है।
हाथ नहीं आती है, बाती रूठ जाती है।

बाती ही मनाती है, बाती को मनाती है।
बाती चली जाती है, बाती रह जाती है।