भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घोड़े-1 / दीनू कश्यप
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:17, 12 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनू कश्यप |संग्रह= }} <Poem> काठी पर सवार को लिए घोड़...)
काठी पर सवार को लिए
घोड़े भागते हैं सरपट
न वे देखते हैं दाएँ
न बाएँ
मोटा होता जाता है सवार
कम होती जाती है रफ़्तार
बढ़ती जाती है चाबुक की मार
कम मिलता है अब दाना
पिटिया घोड़ों का कहना है
थोड़ा ज़रूर है आहार
लेकिन है जायकेदार