Last modified on 19 जनवरी 2009, at 10:43

मालागुए-या / फ़ेदेरिको गार्सिया लोर्का

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:43, 19 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ेदेरिको गार्सिया लोर्का |संग्रह= }} <Poem> मौत शर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मौत
शराबख़ाने में
आती-जाती है

काले घोड़े
और फ़रेबी लोग
गिटार के गहरे रास्तों
के बराबर चलते हैं

और समन्दर के किनारे
बुखार में डूबी गँठीली झाड़ियों से
नमक की और औरत के ख़ून की
बू आती है

मौत
आती और जाती है
आती और जाती है
मौत
शराबख़ाने की !

मालागुए-या= एक विशेष प्रकार के स्पानी नृत्य और गीत का नाम

अंग्रेज़ी से अनुवाद : विष्णु खरे