भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हार-हार समझा मैं / शमशेर बहादुर सिंह

Kavita Kosh से
Eklavya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:36, 23 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार = शमशेर बहादुर सिंह }} <poem> हार-हार समझा मैं तुमको अ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हार-हार
समझा मैं तुमको
अपने पार।

हँसी बन
खिली सांझ –
बुझने को ही।

एक हाय-हाय की रात
बीती न थी
कि दिन हुआ।

हार-हार...

(1941)