भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
औरत / शशि सहगल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:30, 24 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि सहगल |संग्रह= }} <Poem> तस्वीर देखते नहीं आता समझ ...)
तस्वीर देखते
नहीं आता समझ
कौन किसे पीस रहा है?
चक्की को औरत
या औरत को चक्की !
रंग-बिरंगे परिधान
छनछनाती चूड़ियाँ
नहीं छिपा पाती
भीतर की मायूसी
मत पीसो चक्की
छोड़ दो पीसना
पिसने से ऎसे ही
बच सकती हो तुम