भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

“जोहते रह गये विकच कुसुम पर तुमने हे वृषभानु-लली! / प्रेम नारायण 'पंकिल'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:43, 2 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम नारायण 'पंकिल' |संग्रह= }} Category:कविता <poem> “जो...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


“जोहते रह गये विकच कुसुम पर तुमने हे वृषभानु-लली!
घबरायी खिले प्रसून छोड़कर तोड़ लिया अधखिली कली।
जो कल बनती सुरभित प्रसून क्या उसनें नहीं कष्ट झेला ?
उठ पाता नहीं आज भी मेरे मन से सुधियों का मेला।
निर्णय कर पाता नहीं भूल की यह सच थी किसकी क्रीड़ा ?
तुमको हमको या कालिका को, किसको वल्लभे! मिली पीड़ा ?”
आ पीड़ा-हर पीड़ा-सर्जक! बावरिया बरसाने वाली ।
क्या प्राण निकलनें पर आओगे जीवन वन के वनमाली ॥120॥