भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एकादश प्रकरण / श्लोक 1-8 / मृदुल कीर्ति

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:20, 2 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुल कीर्ति |संग्रह = अष्टावक्र गीता / मृदुल की...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अष्टावक्र उवाचः
भावों विभावों के स्वभावों से निःसृत जो विकार हैं
जिसे ज्ञात, क्लेश विहीन सुखमय, शान्ति रस संचार है..-----१

सर्व दृष्टा ईश निश्चय, दूसरा कोई नहीं,
जिसे ज्ञात वह अति शांत, उसकी कामना कोई नहीं.------२
 
संपत्ति और आपत्ति निश्चय, दैव योग विधान हैं,
संतुष्ट वांछा शोकहीन हैं, जिनको इसका ज्ञान.-------३

जीवन मरण सुख और दुःख दैवीय हैं जो जानता,
भाव कर्ता शून्य होकर, कर्म विधि पहचानता.-------४

चिंता से दुःख है अन्यथा कुछ भी नहीं जो जानते,
अन्तः समाहित शांत वे सब ईश इच्छा मानते.------५

न मैं देह, न ही देह मेरी, नित्य बोध स्वरुप हूँ,
कृत - अकृत का विस्मरण और मैं विदेह अरूप हूँ.-----६

ब्रह्म से पर्यंत तृण, बस एक मैं ही हूँ यथा,
निर्विकल्पी शांत, अज्ञ है लाभ हानि की प्रथा.-----७

आश्चर्मय यद्यपि जगत, मिथ्या तथापि क्षणिक है,
बोधस्वरूपी मर्म ज्ञाता, शांत लिप्त न तनिक है.------८