भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सप्तदश प्रकरण / श्लोक 1-10 / मृदुल कीर्ति

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:37, 2 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुल कीर्ति |संग्रह = अष्टावक्र गीता / मृदुल की...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अष्टावक्र उवाचः
जो नित्य तृप्त पवित्र,इन्द्रिय युक्त एकाकी रमें,
वे, ज्ञान योगायुक्त, फल और मुक्ति न उनकी थमे.----१

तत्व ज्ञानी को इस जगत के दुःख कदापि न भासते.
वे तो स्वयम भू, ब्रह्म तत्व के मूल रूप उपासते.-------२

ज्यों सल्लकी पल्लव को चख, गज नीम पल्लव न चखे,
त्यों आत्म रमणी, आत्म सुख सम कोई भी सुख न रखे.-----३

भोगे हुए भोगों में जो किंचित नहीं आसक्त है,
दुर्लभ जगत में व्यक्ति जो, अभुक्त से भी विरक्त है..-------४

भोग -मोक्ष की चाहनामय, जन जगत में सरल हैं,
पर भोग मोक्ष की चाहना , से नर परे अति विरल है.-----५

जीवन, मरण, धन, धर्म, मोक्ष व् काम में निरपेक्ष हो,
त्याग और ग्रहण में आत्मज्ञानी न कभी सापेक्ष हों.------६

संसार लय अथवा रहे, इसके प्रति न विद्वेष है,
वांछारहित, संतुष्ट, धन्य वे ब्रह्म भाव विशेष है.------७

सूंघता, स्पर्श, सुनता, देखता, खाता हुआ,
चेतना चैतन्य की ज्ञानी की सब करता हुआ.-------८

संसार सागर क्षीण जिसका, दृष्टि भी अब न्यून है,
व्यर्थ चेष्टा इन्द्रियां तृष्णा विरक्ति शून्य है.-------९

जागता, सोता, पलक न बंद करता खोलता,
उत्कृष्ट प्राणी फ़िर अहो! आनद दिव्य में डोलता------१०