भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तमन्नाओं में उलझाया गया हूं / शाद अज़ीमाबादी
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:36, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शाद अज़ीमाबादी |संग्रह= }} Category:ग़ज़ल <poem> तमन्नाओ...)
तमन्नाओं में उलझाया गया हूं
खिलौने दे कर बहलाया गया हूं
हूं इस कूचे के हर ज़र्रे से आगाह
इधर से मुद्द्तों आया गया हूं
नहीं उठते क्यों क़दम जानिब-ए-दैर
किसी मस्जिद में बहकाया गया हूं
दिल-ए-मुज़्तर से पूछ ऐ रौनक़-ए-महफ़िल
मैं ख़ुद आया नहीं, लाया गया हूं