Last modified on 3 फ़रवरी 2009, at 01:59

मौत की छलाँग / नरेन्द्र जैन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:59, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=तीता के लिए कविताएँ / नरेन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह मौत नहीं होती
लड़का होता है
सैंकड़ों फ़ीट ऊँची सीढ़ी से
लगाता है छलांग घुप्प अंधेरे में
आग में झुलसता एक पुतला

काँप कर रह जाते हैं दर्शक
एक पल
साफ़ बच निकलता है
मौत नहीं लगाती छलांग
जीवन कूदता है एक अंधेरे कुएँ में
कूदती है एक भूख मुकम्मिल
एक सपना एक साहस
छलांगता है अपना भय
एक शोर शब्द एक
एक आवाज़ गिरती है नीचे लगातार
और
बदल जाती है
एक जवान लड़के में

कोई क़दम नहीं होता
यहाँ मौत की तरफ़
और मौत की एक छलांग
जीवन की तरफ़ लिए चली
जाती है