भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हँसता आईना / नरेन्द्र जैन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:05, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=तीता के लिए कविताएँ / नरेन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

डरते हैं सब के सब
मेले से गुज़रते
उस तम्बू से जहाँ अट्टहास कर रहे हैं आईने
हा हा हा हा
हू हू हू हू
हा हा हू हू
हा हा हू हू
उसको यक़ीन नहीं ज़रा-सा
होगा सामने किसी आईने के
हँसने लगेगा बेतहाशा

षडयन्त्रकारी है आईना
कम्बख़्त नहीं देखता उसकी उदासी
करता है अपमान सरेआम
उसको बेडौल तस्वीर दिखाता
उसे हँसने से काम है
कोई सामने आया कि
मज़ाक पर
उतर आता है
हा हा हू हू
हा हा हू हू
वह
खो देगा होश अगर
घूँसा तान देगा
हँसते
आइनों पर