भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुड्डू की कविता / नरेन्द्र जैन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:23, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |संग्रह=तीता के लिए कविताएँ / नरेन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह कुछ
ज़्यादा नहीं जानती
छोटे-छोटे खिलौने रेडियो
छोटे-छोटे खिलौने सैनिक
छोटे-छोटे खिलौने पलंग
छोटे-छोटे खिलौने कुर्सियाँ
और रंग-बिरंगी मोटरें

वह
अभी घर जाएगी
और रेडियो सुनेगी
वह अभी रात को
इस पलंग पर सोयेगी
वह
छोटे से रंगीन घर के दरवाज़े खोल देगी
अभी जो रखा है उसकी हथेली पर

छोटी-छोटी
कुर्सियों पर बैठी
गुड्डू मोटरों का आना-जाना देखती रहेगी

एक पूरा घर-संसार
मैंने उसे दिया है
वह ख़ुश है और ज़्यादा कुछ नहीं जानती