भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुनिया- चार कविताएँ/ केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:22, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1
फिर कौंधी है
तुम्हारी छोटी-सी दुनिया
मेरे अन्दर
मैं
निकल पड़ा हूँ
एक राह पर

2

रोशनी ने
पलक झपकाई है

शायद
इसी में कहीं
मुँदी है
मेरी दुनियाँ भी

3
कहने को
हम ज़रूर
हैं
एक-दूसरे की दुनियाँ में

कहीं-न-कहीं

छोड़े जो हैं
हमने
अपने चिन्ह
       वहीं-वहीं
 
4
अपने दुख को
हम
इस दुनिया में
खींच लाते हैं

कुछ इस कदर
सुख की जड़ों को
सींच जाते हैं