भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रहे ख़िज़ां मे / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:25, 3 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ |संग्रह= }} Category:ग़ज़ल <poem>रहे ख़ि...)
रहे ख़िज़ां मे तलाशे-बहार करते रहे
शबे-सियह से तलब हुस्ने-यार करते रहे
ख़याले-यार, कभी ज़िक्रे-यार करते रहे
इसी मता पे हम रोज़गार करते रहे
नहीं शिकायते-हिज़्रां कि इस वसीले से
हम उनसे रिश्ता-ए-दिल उस्तवार करते रहे
वो दिन कि कोई भी जब वजहे-इन्तज़ार न थी
हम उनमे तेरा सिवा इन्तज़ार करते रहे
हम अपने राज़ पे नाज़ां थे शर्मसार न थे
हर एक से सुख़ने-राज़दार करते रहे
ज़िया-ए-बज़्मे-जहां बार-बार मांद हुई
हदीसे-शोलारुख़ां बार-बार करते रहे
उन्ही के फ़ैज़ से बाज़ारे-अक़्ल रौशन है
जो गाह-गाह जुनूं इख्तियार करते रहे