Last modified on 4 फ़रवरी 2009, at 19:18

सिर से ऊपर गुज़र गया पानी / जहीर कुरैशी

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:18, 4 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सिर से ऊपर गुज़र गया पानी
उसकी आँखों में भर गया पानी

’एक्स-रे’ की रिपोर्ट कहती है
फेफड़ों में उतर गया पानी
 
आग जो काम कर नहीं पाई
वे बड़े काम कर गया पानी

उनकी आँखों में कैसी लाज-शरम
जिनकी आँखों का मर गया पानी

कितनी नावें नदी में डूब गयीं
किन्तु हर बार तर गया पानी