भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा सुनना / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:18, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं सुन रहा था
बारिश को
या तुम्हें
पता नहीं
इतना जरूर मालूम है
मैं सुन रहा था
दोनों को

बारिश थम गई
लेकिन नहीं थमा सुनना
क्योंकि सुनने से ही
नहीं सुना जाता सब कुछ
उसके लिए करना होता है
बहुत कुछ अनसुना
और फिर
सुनने के लिए
ज़रूरी होता है
कहीं थमना भी

क्या उस रात
तुमने भी सुना था
कहीं थमकर
मेरा सुनना।