भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कितने सपनों को आँजकर आया / जहीर कुरैशी
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:47, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण
कितने सपनों को आँजकर आया
गाँव जब भी महानगर आया
मेरे सिर पर जो हाथ उसने रखा
तो अनायास कण्ठ भर आया
वो निकष पर निकल गया पीपल
शुद्ध सोने-सा जो नज़र आया
उड़ते पंछी को रोकना चाहा
तो मेरे हाथ एक पर आया
सच्चे जोहरीच्का हाथ लगते ही
रूप पुखराज का निखर आया
मैने मुड़कर उधर नहीं देखा
जिस झरोखे से उसका स्वर आया
जो कभी दूर ले गया था मुझे
रास्ता वो ही मेरे घर आया