भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सियार जो हुँहुआता है / थेओ कांदीनास
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 9 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=थेओ कांदीनास |संग्रह= }} <Poem> सियार जो हुँहुआता है ...)
सियार जो हुँहुआता है
और फन्दे को सूघँता है
हवा जो विलाप करती है
झोपड़ियों के आसपास
सर्दी जो तड़कती है
मुसाफ़िर के जूतों तले
जो खो गया है
वह दिल जो उसाँस भरता है
और डरता है हुँहुआते सियार का
शिकार होने से
सर्दी से जो तड़कती है
जूतों तले
अनुवाद : विष्णु खरे