भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इतनी बार बुरी तरह घायल / येव्गेनी येव्तुशेंको
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:11, 17 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=येव्गेनी येव्तुशेंको |संग्रह=धूप खिली थी और रि...)
द० ग० के लिए
इतनी बार
बुरी तरह घायल
हुआ हूँ मैं
इतनी बार हुआ हूँ जख़्मी
कि घर पहुँचा हूँ रेंगता हुआ
न सिर्फ़ मुझे
पीटा गया है डाहवश
बल्कि कभी-कभी तो
मैं घायल हो गया हूँ
गुलाब की कोमल पँखुरी से भी
मैंने भी
लोगों को घायल
किया है कभी-कभी
अचानक ही, बेध्यानी में
बेहद कोमलता के साथ
फिर कितनी पीड़ा हुई होगी उन्हें
मानो चल रहे हों वे
नंगे-पैर बर्फ़ पर
मैं क्यों चलता हूँ भग्नावशेषों पर
उन खंडहरों के मलबे पर
मेरे हृदय के अत्यन्त निकट हैं जो
जीवन में मुझे सबसे प्रिय हैं
कितनी सहजता से मैं
हो जाता हूँ जख़्मी
इतना गहरा
क्या उतनी ही सहजता से
मैं भी करता हूँ
लोगों को घायल?