भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपना / तुलसी रमण
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:32, 20 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तुलसी रमण |संग्रह=पृथ्वी की आँच / तुलसी रमण }} <Poem> च...)
चला आता नींद में
एक हंस सपना
भरी दोपहरी कभी
जागते को भी
सुला देता सपना
और फिर
बगुले की तरह
चला जाता हमसे
हम बगुले के दुख में
जागते रहते हैं
हँस के लिए
जून 1988