भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रमा के लिये / तुलसी रमण
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:23, 20 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तुलसी रमण |संग्रह=पृथ्वी की आँच / तुलसी रमण }} <Poem> क...)
किसी फुर्सत की शाम
तरतीब से उतरती सिरहाने
कबूतरों-सी
दिन-भर सोची-बुनी
गृहस्थी की भोली सलाहें
सिद्ध मंत्र-सी
मौन मुखर जपती रहती___
अम्मा की सेहत
बच्चों की पढाई
हरी सब्ज़ी के काले भाव
मेरे चेहरे के किसी कोने
निकल आई
हल्की सी झाईं की
गहरी पीड़ा तुम !
दिसम्बर 1990