भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बर्फीली सर्दी का पहला दिन / सुधा ओम ढींगरा
Kavita Kosh से
अनूप.भार्गव (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:03, 26 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधा ओम ढींगरा }} <poem> सुबह भिंची-भिंची आँखों से खि...)
सुबह भिंची-भिंची आँखों से
खिड़कियों के पर्दे हटाते हुए
बाहर देख
अवाक् रह गई !
शिल्पकार ने
पूरे बगीचे में
पारदर्शी काँच के वृक्ष
औ' झाड़ियां जड़ दी थीं !
रिमझिम फुहार
सारी रात गाती रही
तापमान गिरने से
बर्फ बन गुनगुनाती रही !
तभी शायद
पाइन , टीक औ' पाम के
वृक्षों को शिल्पी घड़ता रहा
रूप नया देता रहा.
ऐसा लगा
काँच बगीचा है मेरा
एक -एक पत्ती
मैग्नोलिया की एक -एक पंखुड़ी
कुशल शिल्पी की कृतियाँ हैं !
काँच की घास
निहार तो सकतीं हूँ .....
पाँव नहीं रख सकती .......