भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुली / सौरभ

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:59, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौरभ |संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ }} <Poem> बोझा ढोता ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बोझा ढोता बीड़ी सुलगाता हँसता
    स्टेशनों पर सुस्ताता
हर जगह नजर आता है कुली
रोज़ कुआँ खोद पानी पीता
कोई पहुँचा हुआ फकीर है कुली
वह जो दबा हुआ सा दिख रहा है
बोझ के तले
महँगाई ने उसे झुका रखा है
दब गए हैं उसके सपने
नष्ट हो गई हैं इच्छाएँ
चढ़ाई चढ़ता साहब लोगों को होटल दिखाता
सहता है उनके ताने
सुन रखा है उसने
कुत्ते का भी दिन आता है
उसका आएगा या नहीं
इसी सोच में
छंग का एक और गिलास गटकता है
और चल देता है अपने डेरे की ओर
झूमता हुआ।