भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उदास क्लास / सौरभ
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:10, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौरभ |संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ }} <Poem> भाई! क्या ल...)
भाई! क्या लग रही है आज
हाँ भई तुम्हीं से पूछ रहा हूँ
क्या लग रही है आज क्लास
बैंड की धुनों पर थिरकते विद्यार्थी
क्या लगाएंगे आज क्लास
क्या आ रहे हैं प्रोफेसर साहब
या वह भी मूड में है आज छुट्टी के
लगते नारों, जोशीले भाषणों के बीच
क्या लग पाएगी आज क्लास
या हमेशा की तरह चली जाएगी
उदास अकेली
जश्न के बीच राह बनाती
बाट जोहते
बेचारे क्लास रूम को छोड़।