भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सियाने / सौरभ
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:42, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौरभ |संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ }} <Poem> खुद एक हैं...)
खुद एक हैं।
हमें बाँटे जा रहे हैं
धर्म के नाम,जाति के नाम
और हम
बँट रहे हैं
खैरात की तरह
थोड़े इसके हिस्से में गिरे हैं
थोड़े उसके
रक्त पिपासु मच्छर
थोड़ा-थोड़ा रक्त पी मँडरा रहे हैं
कानों के पास
खोये हुए
न जाने किन सपनों में।