भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिवा स्वप्न / सौरभ
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:00, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौरभ |संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ }} <Poem> आ रही है हा...)
आ रही है
हाँ-हाँ वह सचमुच आ रही है
बहुत हौले से दबे पाँव आ रही है
इसके आते ही भीखू की बढ़ेगी पगार
रोते बच्चों को दूध मिलेगा
होती आर्थिक एवं सामाजिक समानता
वह आएगी मेहमान बन
दिलों पे बस जाएगी
वह चीख-चीख कह रहा था
क्रांति आएगी
आज उसने फिर
ज़्यादा ही चढ़ा ली थी।