भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दौड़ती हांफ़ती सोचती जिंदगी / सतपाल 'ख़याल'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:16, 1 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सतपाल 'ख़याल' |संग्रह= }} Category:ग़ज़ल <poem> दौड़ती हां...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
दौड़ती हांफ़ती सोचती जिंदगी
हर तरफ़ हर जगह हर गली जिंदगी.

हर तरफ़ है धूल है धूप है दोस्तो
धूल और धूप में खाँसती जिंदगी.

लब हिलें कुछ कहें कुछ सुने तो कोई
बहरे लोगों में गूंगी हुई जिंदगी.

दिल उसारे महल सर पे छ्त भी नहीं
दिल से अब पेट पर आ गयी जिंदगी.