भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़ुर्म / मनोहर बाथम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:57, 23 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोहर बाथम |संग्रह= }} <Poem> '''कामरेड हमीद के लिए''' ईद ...)
कामरेड हमीद के लिए
ईद के दिन हमारी चौकी पर
पीछे के दरवाज़े से
उसने सिवईयाँ भेजीं चुपचाप
किसी को न बताने की शर्त थी
मेरी दीपावली की मिठाई भी शायद
इस तरह से जाती
वो हो गया रुख़सत दुनिया से
मेरे साथ ईद मनाने के ज़ुर्म में