भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

केरल में भोपाल / राधावल्लभ त्रिपाठी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:20, 3 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधावल्लभ त्रिपाठी |संग्रह=सम्प्लवः / राधावल्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भोपाली युवक बहुत गोरे रंग का
पत्नी उसकी
चमकते मेदुर श्याम वर्ण की
केरल कन्या
मैंने दोनों को देखा
केरल एक्सप्रेस की शायिका में सामने बैठे।
निश्चिन्त बतियाते।
सटे परस्पर धीमे-धीमे
कभी अविरल कपोल होकर

उसने कुछ शरारत की
कृष्णशार सरीखी आँखों की
इसकी पुतलियाँ कोरों तक
आईं घनीं बरौनियों के किनारे तिर
और कहा उसने धत-
मैंने देखा केरल में घुलता भोपाल।