Last modified on 3 अप्रैल 2009, at 19:40

गति से तालमेल / राग तेलंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:40, 3 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग }} <Poem> रातों-रात कुछ भी नहीं बदलने वाला न...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रातों-रात कुछ भी नहीं बदलने वाला
न ही कभी अचानक आती है ख़बर कि खुल गए भाग्य

सब धीमे-धीमे बदलता है
इसी तरह ही आगे बढ़ते हैं भविष्य के क़दम

जिस एक दिन तुम ख़ुश हुए थे
उसके पीछे
कई दु:ख भर दिनों से गुज़रकर आने का अर्थ निहित था

जिस दिन तुम रोए
तब आने वाले दिनों में
छुपी हुई थी तुम्हारे हिस्से की ख़ुशी

ये जो सब दोस्त हैं न !
ये एक दिन में नहीं बने
ये एक लंबी यात्रा के तहत
चलकर आए हैं साथ तुम्हारे

रातों-रात कुछ भी नहीं बदलता
समय की अपनी गति है
उससे तालमेल बैठाना होगा
तब अगर अवसरों के मुताबिक होंगी अपेक्षाएँ
तो समय के अनुकूल चलेगा जीवन ।