Last modified on 27 अप्रैल 2009, at 23:00

हमको देखो ज़रा क़रीने से / गोविन्द गुलशन

Govind gulshan (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:00, 27 अप्रैल 2009 का अवतरण

हमको देखो ज़रा क़रीने से
हम नज़र आएँगे नगीने से

तुम मिलो तो निजात मिल जाए
रोज़ मरने से,और जीने से

रोज़ आँखें तरेर लेता है
एक तूफ़ाँ मेरे सफ़ीने से

मेहनतों का सिला मिलेगा तुम्हें
प्यार हो जाएगा पसीने से

कोहरे का गुमान टूट गया
धूप आने लगी है ज़ीने से

अब तो आँसू भी ख़त्म हो आए
कैसे निकलेगी आग सीने से

दिल के ज़ख़्मों को क्या कहें "गुलशन"
नाग लिपटे हुए हैं सीने से