Last modified on 28 अक्टूबर 2006, at 00:41

लड्डू ले लो / माखनलाल चतुर्वेदी

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:41, 28 अक्टूबर 2006 का अवतरण

कवि: माखनलाल चतुर्वेदी

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~

ले लो दो आने के चार
लड्डू राज गिरे के यार
यह हैं धरती जैसे गोल
ढुलक पड़ेंगे गोल मटोल
इनके मीठे स्वादों में ही
बन आता है इनका मोल
दामों का मत करो विचार
ले लो दो आने के चार।
लोगे खूब मज़ा लायेंगे
ना लोगे तो ललचायेंगे
मुन्नी, लल्लू, अरुण, अशोक
हँसी खुशी से सब खायेंगे
इनमें बाबू जी का प्यार
ले लो दो आने के चार।
कुछ देरी से आया हूँ मैं
माल बना कर लाया हूँ मैं
मौसी की नज़रें इन पर हैं
फूफा पूछ रहे क्या दर है
जल्द खरीदो लुटा बजार
ले लो दो आने के चार।