भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर ग़ज़ल से साथ चलती / विजय वाते
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:23, 7 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते }} <poem> हर ग़ज...)
हर ग़ज़ल से साथ चलती साथ गाती-सी लगे।
कौन है जो शब्द में जादू जगाती-सी लगे।
एक स्वर जो गुनगुनाकर कान में कुछ कह गई,
हाँ वही आवाज़ फिर-अब पास आती-सी लगे।
अर्थ पर, एहसास पर, आवाज़ पर, हैं बन्दिशें,
सब पे है प्रतिबन्ध लेकिन हूक आती-सी लगे।
शे'र जिस निस्तब्धता को और तीखा कर गया,
इस ग़ज़ल की आँच मुझको दूर तक जाती-सी लगे।