भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चित्तौड़ : विहंगावलोकन / विष्णु खरे
Kavita Kosh से
संग्रामसिंह का खण्डहर महल की ध्वस्त गुम्बद पर
बैठा गिद्ध
टूरिस्ट गाड़ी को ऊपर आती देखता है
पीछे है युद्ध का सूना मैदान. पीछे है सिंहद्वार जहाँ से चरवाहे
बकरियाँ अन्दर लाते हैं
नीचे चमकती पटरियाँ हैं . नीचे है बिजलीघर और जलघर. नीचे है फैला
सफ़ेद शहर .
नीचे और ऊपर की दूरी के लिए
जिसे तय करने गाड़ी को आधा घण्टा और कुछ ईंधन चाहिए
गुम्बद के गिद्ध की एक उड़ान काफ़ी है .
लेकिन शहर के लोग उसे अपने घरों की छत पर अभी बैठने नहीं देंगे .