भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शारदे / महेश अनघ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मूर्तिवाला शारदे को

हथौड़े से पीटता है

एक काले दिन


कलमुंही तू दो टके की क्यों गई थी कार में

क्या वहां साधक मिलेंगे सेठ में सरकार में

खंडिता हो लौट आई हाथ में बख्शीस लेकर

पर्व वाले दिन


तू फ़कीरों कबीरों के वंश की संतान है

साहबों की साज सज्जा के लिए सामान है

इसलिए कच्चे घरों में ओट देकर तुझे पाला

और टाले दिन


कामना थी पांव तेरे महावर से मांड़ते

फिर किसी दिन पूज्य स्वर से सात फेरे पाड़ते

क्या करें ऊंचे पदों ने पद दलित कर छंद सारे

मार डाले दिन