Last modified on 10 मई 2009, at 13:50

नाउमीदी में भी गुल / कमलेश भट्ट 'कमल'

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:50, 10 मई 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नाउमीदी में भी गुल अक्सर खिले उम्मीद के

जिसने चाहे, रास्ते उसको मिले उम्मीद के।


जोड़ने वाली कोई क़ाबिल नज़र ही चाहिए

हर तरफ बिखरे पड़े हैं सिलसिले उम्मीद के।


फिर नई उम्मीद ही आकर सहारा दे गई

रास्ते में पाँव जब-जब भी हिले उम्मीद के।


दौलतों से, किस्मतों से जो नहीं जीते गए

जीत लाएँगे पसीने, वो किले उम्मीद के।


कौन कहता है सफर में हम अकेले रह गए

साथ हैं अब भी हमारे, क़ाफ़िले उम्मीद के।