Last modified on 25 मई 2009, at 18:32

छोटी-सी बात पर / चंद्र कुमार जैन

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:32, 25 मई 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सेचता हूँ
लिखूं एक गीत
किसी छोटी सी बात पर !
सुना है
बड़ी-बड़ी बातों पर
लिखे गये हैं बड़े-बड़े गीत
परन्तु
छोटी बात,
क्या वास्तव में छोटी होती है ?
खान-पान और मद्यपान पर
क्यों लिखूँ मैं गीत,
क्या यही है कलम के संसार की रीत?
जब बिक रही हो जिंदगी
रोटी के दो टुकड़ों के लिए
तब शाही व्यंजनों की व्यंजना
कलमकार का धर्म नहीं है,
सिर्फ अभिधा से
इन पर किया जा सकता है वार
मैं गीत लिखता हूँ हर बार !