भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छोटी-सी बात पर / चंद्र कुमार जैन

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:32, 25 मई 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सेचता हूँ
लिखूं एक गीत
किसी छोटी सी बात पर !
सुना है
बड़ी-बड़ी बातों पर
लिखे गये हैं बड़े-बड़े गीत
परन्तु
छोटी बात,
क्या वास्तव में छोटी होती है ?
खान-पान और मद्यपान पर
क्यों लिखूँ मैं गीत,
क्या यही है कलम के संसार की रीत?
जब बिक रही हो जिंदगी
रोटी के दो टुकड़ों के लिए
तब शाही व्यंजनों की व्यंजना
कलमकार का धर्म नहीं है,
सिर्फ अभिधा से
इन पर किया जा सकता है वार
मैं गीत लिखता हूँ हर बार !