भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मक्खीमार / श्याम किशोर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:49, 28 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम किशोर |संग्रह=कोई ख़तरा नहीं है / श्याम कि...)
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मक्खी
एक दरवाज़े से अन्दर आई
और दूसरे से
बाहर निकल गई ।
न उसने
इस दरवाज़े से घुसते हुए कुछ सोचा था
न उससे
बाहर निकलते हुए।
सब जानते हैं
मक्खी
दुनिया का सबसे तेज़ रफ़्तार
जानवर है
और उसे पकड़ना आसान नहीं
फिर भी
मक्खीमारों से
खाली नहीं है यह दुनिया ।