भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़ुलाब / फ़रीदे हसनज़ादे मोस्ताफ़ावी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:03, 29 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़रीदे हसनज़ादे मोस्ताफ़ावी |संग्रह= }} <poem> आदमी ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदमी
जब सोए
तो लाश जैसा होता है।
बतियाए
तो मधुमक्खी जैसा।
जब खाए
तो मेमने सा दिखता है।
जब यात्रा पर निकले
तो लगता है घोड़े जैसा।

जब कभी वह सटकर खड़ा हो खिड़की से
और बारिश की दुआएँ करे...
या जब वह देखे कोई लाल ग़ुलाब
और मचल जाए उसका मन
थमाने को वह लाल ग़ुलाब किसी के हाथों में
केवल तभी होता है
वह
आदमी।

अंग्रेज़ी से अनुवाद: यादवेन्द्र पांडे