Last modified on 30 मई 2009, at 10:33

वे लौट आएँ / केशव शरण

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:33, 30 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव शरण |संग्रह=जिधर खुला व्योम होता है / केशव श...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वे तीर्थयात्रा पर गए हैं
और इधर घर में उनके
चिड़ियों मे बना डाले हैं घोंसले

काश, इनके अंडे देने से पहले
वे लौट आएँ
या फिर आएँ तब
जब अंडे इनके उड़ जाएँ

कि एक भारी अनर्थ से बच जाएँ
ये भी
और वे भी !