भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
और मेरा दम घुट गया / विम्मी सदारंगाणी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:32, 20 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विम्मी सदारंगाणी |संग्रह= }} <Poem> मैंने तो तुमसे क...)
मैंने तो
तुमसे कुछ भी नहीं पूछा
बस, सिमट गई तुम्हारी बाँहों में।
तुम्हारा कसता आलिंगन
मैंने तुम्हारा प्यार समझा।
पता ही नहीं चला
कब
मेरा दम घुट गया।
सिन्धी से अनुवाद : स्वयं कवयित्री द्वारा