भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम सब बाज़ार / मृत्युंजय प्रभाकर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:29, 22 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृत्युंजय प्रभाकर }} <poem> कोरा नहीं है दामन कोई च...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोरा नहीं है दामन कोई
चस्पाँ है वह मेरी भी कलाई पर

एक गर्म कतरा
मेरी ललाट से उतर
पसर रहा है मेरी छाती पर

धार है कि रूकने का नाम ही नहीे लेती
मैंने कहा है जोर से चीख़कर
होली नहीं है कि
बहने दें बदस्तूर
वह रंग

सबके अपने तर्क हैं
और उन्हें बस ख़ुद पर ही यक़ीन है
लोकसभा बना दी गई
इस ज़मीन पर
सुनता कोई भी नहीं है

उस ज़मीन के रिसने पर
कोहराम मचा रहे लोग
यह भूल चुके हैं कि
रिसने वाली ज़मीन का भी
एक नाम है

कुछ रिश्ते हैं
और चंद सपने

उन्हें तलब है
नगदी फसल की
भुना लेना चाहते हैं वे
जमने के पहले ही
कतरा-कतरा
उनके लहू का

बाज़ार के विरोधी भी
उतने ही बाज़ारू हैं
जितने बाज़ार के समर्थक!

रचनाकाल : 16.11.07