भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बनवासी किये सुक पीठ निवासी / अज्ञात कवि (रीतिकाल)

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:20, 30 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञात कवि (रीतिकाल) }} <poem> बनवासी किये सुक पीठ नि...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बनवासी किये सुक पीठ निवासी ,
तुनीर जो बीर बिलासिका है ।
तिल सून प्रसून हू खेत गिरे ,
गुहा सेवक सिद्धि निवासिका है ।
भ्रुव तेग सुनैन के बान जिये ,
मति बेसर के सम पासिका है ।
बहु भावन की परकासिका है ,
तुव नासिका धीर बिनासिका है ।


रीतिकाल के किन्हीं अज्ञात कवि का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल महरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।