Last modified on 27 जनवरी 2008, at 19:49

बच्चों की नाव में / कुमार रवींद्र

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:49, 27 जनवरी 2008 का अवतरण

आओ

चलें यात्रा पर

बच्चों की जादू की नाव में


नाव यह

बनाई है बच्चों ने

भोली मुस्कानों से

चिड़ियों के पंखों से

सीपी से

लहरों की तानों से


रेती पर

बालू के घर बने

टापू पर खेल रहे हैं बच्चे छांव में

बच्चों की डोंगी में

परियां हैं

सूरज है - चांद है

हिरनों के छौने हैं

जंगल है

शेरों की मांद है


नाचेंगे

मिलकर ये सारे ही

पहुंचेगी डोंगी जब सपनों के गांव में

वहां मिलेंगे हमको

लोग खड़े

इंद्रधनुष के पुल पर

नाव घाट लगते-ही

हमें लगेगा जैसे

आ पहुंचे अपने घर


वहीं

ढ़ाई आखर के मेले हैं

हम-तुम खो जाएंगे उसी ठांव में।